आपकी समस्या
आप से बड़ी नहीं हो सकती है

Videos

About Raju Lakra

Coach Raju Lakra

कोच राजू लकड़ा अमेजॉन बेस्ट सेलर पुस्तक “भाग्य निर्माता “के लेखक ,प्रेरणादायक वक्ता, माइंड पावर ट्रेनर तथा लाइफ कोच हैं। इनका उद्देश्य है -लोगों को प्रेरित करना ,लोगों को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उनके सपनों को सच करने में मदद करना।
राजू लकड़ा एक छोटे से गांव तूको खूंटी टोली ,प्रखंड बेड़ो ,जिला रांची, झारखंड के निवासी हैं। जब राजू लकड़ा की उम्र महज 18 वर्ष की थी उसी समय इनके पिताजी का निधन हो गया था। इनका कोई बैक सपोर्ट नहीं था उसके बावजूद इन्होंने अपने सपने के चिंगारी को बुझने नहीं दिया और मैट्रिक के बाद अपने ड्रीम कॉलेज संत जेवियर्स कॉलेज, रांची पढ़ने के लिए चले गए। वहां पर शुरू में ज्यादा जान -पहचान नहीं होने के कारण तमाम तरह की दिक्कतों का सामना किया । बहुत मुश्किल से उन्होंने पार्ट टाइम जॉब तलाश किया। पार्ट टाइम जॉब के रूप में कभी नाइट गार्ड तो कभी होटल्स में वेटर का काम किया ,तो कभी डाटा एंट्री का काम किया। यहां तक कि लेबर का भी काम किया और इस तरीके से अपने पढ़ाई को जारी रखा। सिर्फ इतना ही नहीं कॉलेज के दरमियान कई रात फुटपाथ में सोए ,कई रात बगैर कुछ खाए भूखे पेट भी रहे ,यहां तक कि कॉलेज में री -एडमिशन के लिए पैसा नहीं होने के कारण अपना खून तक बेचा। अंततः सन 2013 ईस्वी में अपने ड्रीम कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की। उसके बाद वे रांची यूनिवर्सिटी पॉलिटिकल साइंस विभाग में दाखिला ले लिये। एक साल तक वहां पढ़ाई करने के बाद यह सोचकर बीच में ही यूनिवर्सिटी छोड़ दिए कि नौकरी नहीं करना है बल्कि लोगों को नौकरी देना है।
आज वे कई लोगों को रोजगार दे चुके हैं और सैकड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। लोगों की मदद करने के लिए इनके पास कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं।

Courses Available

Book

पुस्तक भाग्य निर्माता एक लाइफ ट्रांसफॉर्मिंग किताब है। इस पुस्तक में इंसान के अंदर छुपी हुई अनलिमिटेड पावर से अवगत कराया गया है। आपके अंदर छुपी हुई अनलिमिटेड शक्ति का किस तरीके से आप इस्तेमाल करके आप अपने जीवन को सुख शांति तथा समृद्ध बना सकते हैं। इस पुस्तक में बताया गया है कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण कैसे करना है तथा उसको प्राप्त करने के लिए वह रहस्य के बारे में बताया गया है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी इंसान अपना किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकता है। इस पुस्तक में दुनिया के महानतम लोगों का रहस्य के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी गई है जिसका इस्तेमाल अतीत तथा वर्तमान के महानतम लोग वर्षों से करते आ रहे हैं। उस रहस्य का इस्तेमाल करके कोई भी साधारण इंसान अपने जीवन का शानदार रचना कर सकता है।

Visit Us

Contact Us

    Scroll to Top